आज बात करेंगे उस महान वैज्ञानिक की जो अपने आविष्कारों से दुनिया में क्रांति ले आए सर्बियाई में पैदा हुए सर निकोला टेस्ला वह साइंटिस्ट थे जिन्हें आज लोग एक Mad सनकी साइंटिस्ट के तौर पर जानते हैं जिनकी इंवेंशंस के बिना आज की दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल होता इस Post में आप Tesla से जुड़ी 24 ऐसी बातें जानोगे जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाओगे
Nikola Tesla: नंबर 1 टेस्ला की यादाश्त फोटोग्राफिक थी वह जो भी एक बार पढ़ लेते या देख लेते वह उनके दिमाग में छप जाता था अगर वह किसी बुक को पढ़ते तो पूरी बुक वर्ल्ड फॉरवर्ड याद रख लेते थे
नंबर 2 टेस्ला जो भी सोचते थे या किसी नई इन्वेंशन का आईडिया अगर उनके दिमाग में आता तो वह उसे लिखने और चित्र बनाने में अपना समय जाया नहीं करते थे बल्कि सीधे उस आईडिया पर प्रयोग करना शुरू कर देते थे
नंबर 3 सर निकोला टेस्ला को 8 भाषाओं का ज्ञान था English French, Czech, Serbo-Croatian, German, Hungarian, Latin, Italian सर निकोला टेस्ला इन सभी भाषाओं को बोल लेते थे
नंबर 4 Nikola Tesla को अगर किसी नए अविष्कार का आईडिया आता तो उस इन्वेंशन को वह पूरी तरीके से अपने दिमाग में तैयार कर लेते थे पूरी सटीकता के साथ इंवेंशन के सभी पहलुओं यानी उसका आकार क्या होगा उसका माप उसकी लंबाई चौड़ाई क्या होगी सभी आयामों की तस्वीर उनके दिमाग में तैयार हो जाती थी
यहां तक कि उस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले ही उसका अंतिम रूप भी उनके दिमाग में तैयार हो जाता था इसे पिक्चर थिंकिंग कहा जाता है
Nikola Tesla Ki Mother Kon Thi
नंबर 4 टेस्ला की Mother Duka Tesla पढ़ी-लिखी नहीं थी लेकिन वह गजब की कारीगर थी वह हाथों से मशीनी औजार और घरेलू सामान बनाने में माहिर थी वह धागों से हर तरह की कलाकारी कर लेती थी अपनी फोटोग्राफिक मेमोरी और Creative Ability का क्रेडिट अपनी मां को देते थे और कहते थे कि यह प्रतिभा उन्हें विरासत में मिली है
Nikola Tesla School
नंबर 5 स्कूल के दिनों में टेस्ला अपने दिमाग में ही मैथ की मुश्किल से मुश्किल कैलकुलेशन करने में माहिर थे वह दिमाग में ही इंटीग्रल कैलकुलस कर लेते थे उनके टीचर्स को लगता था कि टेस्ला चैटिंग करते हैं
नंबर 6 एक दिन टेस्ला जब अपनी लैब में काम कर रहे थे तो उनके रिसीवर में उन्होंने कुछ असामान्य सिग्नल्स को देखा इसको लेकर टेस्ला का अनुमान था कि यह सिगनल्स किसी दूसरे प्लेनेट से आए थे और उनका किसी दूसरे ग्रह से संपर्क जुड़ा था टेस्ला ने इस बात का जिक्र दिसंबर 1899 को एक रिपोर्टर को लिखे अपने लेटर में भी किया था
Nikola Tesla Death Ray Inventions
नंबर 7, 1934 में टेस्ला ने रिपोर्टर्स को बताया कि उन्होंने एक ऐसा महा हथियार डिजाइन किया है जो सभी युद्धों को खत्म कर देगा जिसे Death Ray कहा गया टेस्ला ने बताया कि यह एक रक्षात्मक हथियार है
इसे देश के बॉर्डर पर लगाया जा सकता है और दुश्मन सेना और उनके एयरक्राफ्ट को देश की सीमा में घुसने से पहले ही मार गिराया जा सकता है टेस्ला ने अपनी जिंदगी के दौरान इस बारे में कभी नहीं बताया कि यह सुपर व्यापन कैसे काम करेगा
Nikola Tesla Ki Wedding
नंबर 8 Tesla ने आजीवन शादी नहीं की वो कहते थे कि उनका ब्रह्मचार्य उनकी वैज्ञानिक उपलब्धियों में मददगार रहा है बाद के सालों में टेस्ला ने एक रिपोर्टर से बात करते हुए यह कहा था कि कई बार वह यह महसूस करते हैं कि शादी ना करके उन्होंने Science के लिए एक कुर्बानी दी है
Born Nikola Tesla
नंबर 9 टेस्ला का जन्म सर्बिया के एक धार्मिक परिवार में हुआ था उनके पिता एक पादरी थे और वह चाहते थे कि वो भी पादरी बने लेकिन टकला को इसमें दिलचस्पी नहीं थी
नंबर 10 : 17 की उम्र में टेस्ला को हैजा हो गया कई बार ऐसा हुआ कि वह मरते मरते बचे 8 से 9 महीने के लिए वह बिस्तर पर ही पड़े रहे टेस्ला के फादर जो कि उन्हें पादरी बनाना चाहते थे
निराशा के पलों में उन्होंने Tesla से वादा किया कि अगर वह इस बीमारी से निजात पाते हैं तो वह उन्हें बेस्ट इंजीनियरिंग स्कूल में भेजेंगे Tesla स्वस्थ हुए और उनके पिता ने अपना वादा पूरा किया
नंबर 11 बचपन में Tesla को उनकी जिंदगी की बीच की घटनाओं के दृश्य बार-बार उनकी आंखों के सामने आते थे मतलब जो कि घटना फिल्म की तरह उनके दिमाग में चलती थी
नंबर 12 जब दुनिया संचार (Communications) के बारे में ज्यादा सोच भी नहीं रही थी उस वक्त टेस्ला वायरलेस कम्युनिकेशन की बात कर रहे थे वह अपने टाइम से बेहद आगे थे वायरलेस टेक्नोलॉजी से जुड़ी उनकी Discovery की वजह से ही आज Smart Phone का होना पॉसिबल हो पाया है
Swami Vivekananda
नंबर 13, 1896 में एक पब्लिक इवेंट में टेस्ला की मुलाकात स्वामी विवेकानंद से हुई थी 13 फरवरी 1896 को अपने किसी दोस्त को लिखे एक लेटर में स्वामी विवेकानंद ने इस बात का जिक्र किया था दोनों की इस टॉपिक पर बात हुई थी कि कैसे टेस्ला के एनर्जी को लेकर आइडियाज वेदांती कॉस्मोलॉजी से काफी मिलते हैं
नंबर 14 टेस्ला ने एक रेडियो कंट्रोल नाव बनाई थी जो रिमोट से चलती थी रेडियो कंट्रोल सिस्टम में रेडियो द्वारा ट्रांसमिट किए गए सिग्नल से डिवाइस को रीमोटली कंट्रोल किया जाता था टेस्ला अपना यह आइडिया यूएस मिलिट्री को बेचना चाहते थे कि वह इसका इस्तेमाल युद्ध में रेडियो कंट्रोल टोरपीडो के रूप में कर सकते हैं
लेकिन यूएस मिलिट्री में इंटरेस्ट नहीं दिखाया पहले विश्व युद्ध तक रिमोट रेडियो कंट्रोल के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते थे और पहले विश्व युद्ध के बाद तब इसके बारे में जानकारी बड़ी जब कहीं देशों ने अपने मिलिट्री प्रोग्राम में इसका इस्तेमाल करना शुरू किया
सन 1898 में न्यूयॉर्क में हुए एक इलेक्ट्रिकल एग्जिबिशन के दौरान पहली बार रिमोट से चलने वाली नाव को लोगों के सामने लेकर आए जब वहां मौजूद भीड़ ने से देखा तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ और लोग कहने लगे कि यह कोई जादू है या फिर टेस्ला ने किसी ट्रेंड मंकी को नाव में बिठा रखा है
नंबर 15 अपने स्वास्थ्य के लिए टेस्ला हर रोज 13 से 16 किलोमीटर पैदल चलते थे
नंबर 16 टेस्ला को कबूतरों से बड़ा गहरा लगाव था वह हर रोज उनको दाना डालते थे टेस्ला अपने होटल के कमरे की खिड़की से भी कबूतरों को खिलाते थे वह कहते थे वो कहते कि एक सफेद मादा कबूतर से उन्हें बेहद प्रेम था वैसे ही जैसे कोई अपनी प्रेमिका से प्यार करता है
नंबर 17 टेस्ला अपनी जिंदगी के अंतिम सालों में शाकाहारी बन चुके थे उन दिनों वह सिर्फ मिल्क ब्रेड हनी और वेजिटेबल जूस ही लेते थे
Thomas Edison
नंबर 18, 1884 में टेस्ला ने थॉमस एडिसन की कंपनी में काम किया एडिशन ने टेस्ला को ऑफर दिया कि अगर वह उसकी इन्वेंशन जनरेटिंग डायनेमो उसको मॉडिफाई करता है तो वह उसे $50000 देगा उस जमाने में यह बड़ी रकम थी
टेस्ला दिन के 16 – 16 घंटे काम किया और एडिशन को एक बेहतर वर्जन बना कर दिया बाद में टेस्ला ने एडिशन की कंपनी छोड़ दी और खुद की कंपनी को स्टाइलिश किया
कंपनी को क्यों छोड़ा था इसकी वजह साफ नहीं हो पाई लेकिन एक कहानी कहती है कि एडिसन ने टेस्ला को जो $50000 देने का वादा किया था कि इतनी मेहनत के बावजूद भी वह उनको नहीं दिए गए और एडिशन ने यह कहकर टेस्ला को पैसे देने से इंकार कर दिया कि टेस्ला तुम हम अमेरिकंस के मजाक को भी नहीं समझते
Invention of Electricity
नंबर 19 आज हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जिस बिजली का उपयोग करते हैं उसका क्रेडिट टेस्ला को ही जाता है टेस्ला अल्टरनेटिंग करंट सिस्टम को दुनिया के सामने रखा एडिशन डायरेक्ट करंट को बेहतर मानते थे
जबकि टेस्ला अल्टरनेटिंग करंट को डायरेक्ट करंट बिजली की उस धारा को कहते हैं जो एक ही दिशा में बहती है डायरेक्ट करंट बल्ब और मोटर चलाने के लिए तो काफी था लेकिन इससे लंबी दूरी तक पावर ट्रांसमिशन करना पॉसिबल नहीं था
जबकि AC सिस्टम में बिजली लगातार अपनी दिशा बदलती रहती है AC सिस्टम से दूर दूर तक बड़ी आसानी से बिजली पहुंचाई जा सकती थी
टेस्ला थॉमस एडिसन के डीसी सिस्टम की कमियों को दुनिया के सामने लेकर आए दोनों में इसको लेकर काफी बहस हुई थी जिसको इतिहास में War Of Current के नाम से जाना जाता है आज पूरी दुनिया में AC सिस्टम द्वारा ही घरों में पावर सप्लाई करवाई जाती है
Nikola Tesla Award
नंबर 4 हर साल टेस्ला के नाम पर निकोला टेस्ला पुरस्कार दिया जाता है यह पुरस्कार उन इन्वेंटर्स को दिया जाता है जो इलेक्ट्रिक पावर की जनरेशन और यूटिलाइजेशन में Impotent role निभाते हैं नंबर 3 यह माना जाता है कि टेस्ला के द्वारा 300 Different Invention किए गए थे
या उन अविष्कारों में टेस्ला का योगदान था इस बात पर बहस होती रही है टोटल कितने पैटर्न टेस्ला के नाम दर्ज हैं दुनियाभर के 26 देशों में से कम से कम 278 Patents टेस्ला के नाम जारी किए गए हैं हैरानी होती है इतने महान इनवर्टर होने के बावजूद भी टेस्ला नोबेल प्राइज नहीं जीत पाए
Nikola Tesla Death
नंबर 24, 7 जनवरी 1943 को न्यूयॉर्क होटल के रूम नंबर 3327 में मृत पाए गए अपने अंतिम दिनों में उन्होंने लोगों से मिलना बिल्कुल बंद कर रखा था उन्होंने अपने कमरे के दरवाजे पर डू नॉट डिस्टर्ब का साइन लगा रखा था कि मृत्यु की सूचना सबसे पहले होटल की एक Maid को हुई
उसने दरवाजे पर लगा दो नॉट डिस्टर्ब का साइन इग्नोर किया और सीधे कमरे में चली गई जहां टेस्ला मृत मिले बॉडी की जांच करने पर पता चला की उनकी मृत्यु Coronary Thrombosis की वजह से हुई है निकोला टेस्ला एक महान साइंटिस्ट थे
उनमें वैज्ञानिक प्रतिभा कूट-कूट कर भरी थी लेकिन चुपचाप रहने वाले इस व्यक्ति में सामाजिक और व्यापारिक कुशलता नहीं थी इसलिए वह कभी एडिशन जितने फेमस नहीं हो पाए उन्होंने कई खोजे की लेकिन कभी उन्हें उनके काम का पूरा क्रेडिट नहीं मिला.
तो दोस्तों ये थी Nikola Tesla की जानकारी Hindi Me, आज के लिए इतना ही अगर आप को हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट जरूर करे धन्यवाद.