सऊदी अरब Female Life in Saudi Arabia in Hindi
सऊदी अरब एक ऐसा देश जिसके कानून पूरी दुनिया में फेमस है सऊदी अरब को लोग रेत तेल और मक्का मदीना की वजह से भी जानते हैं
लेकिन आज हम आपको सऊदी अरब के कानून और ऐसे फैक्ट बताएंगे जो हमेशा से आप जानना चाहते थे तो इस Article को जरूर पढ़े

हाल के समय में Saudi Arabia एक जवान देश है यहां पर हर चार में से तीन आदमी 35 साल की उम्र से कम है सेना पर खर्च करने के मामले में सऊदी दुनियाभर में चौथे स्थान पर है
सऊदी अरब में काम करने वाले 80% मजदूर विदेशी हैं मजदूर तेल और गैर सेक्टर में काम करते हैं
इस्लाम में दो शहरों को सबसे पवित्र माना गया है मक्का और मदीना यह दोनों ही सऊदी अरब में स्थित है हर साल लाखों मुसलमान हज यात्रा पर आते हैं
गैर मुस्लिमों को यहां आने की इजाजत नहीं है Saudi Arabia का कोई संविधान नहीं है ये इस बात पर जोर देता है कि पवित्र ग्रंथ कुरान है और पैगंबर मोहम्मद यहां की संविधान है
दरअसल यह देश सीरियस कानून के मुताबिक चलता है सऊदी अरब दुनिया का आखिरी ऐसा देश है जिसमें महिलाओं को वोट डालने की आजादी दी सऊदी अरब का 95% हिस्सा रेगिस्तान है या पानी बहुत ही कीमती चीज है
पूरे देश में एक भी नदी झील नहीं है यदि समुंदर के पानी को भी पीने लायक बना लेता है आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर मैं कहूं या पानी से सस्ता तेल है
यहां पानी बेशक कम है लेकिन तेल दुनिया में सबसे ज्यादा यहाँ Produce होता है सऊदी अरब में आम लोग हर रोज लगभग $8 खर्च सिगरेट पर करते हैं
Saudi Arabia का रियाद ऊँट बाजार दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है यहाँ लगभग 100 ऊँट हर रोज बिकते है सऊदी अरब मौत की सजा देने वाले देशों में नंबर चार पर है
यहाँ तलवार से गर्दन काटकर मौत देने की सजा सबसे आम है लेकिन हाल के समय में तलवार बाजो की कमी हो गई है तो देश किसी दूसरी तरीके पर विचार कर रहा है
2012 तक सऊदी अरब ऐसा देश था जहां महिलाओं के समान वाली दुकान पर भी पुरुष काम करते थे लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है अब जानते हैं सऊदी अरब के कुछ खास कानूनों के बारे में
Saudi Arabia में महिलाओं को हिजाब में रहना पड़ता है यहां तब तक रेप की सजा नहीं मिलेगी जब तक उसके चश्मदित गवा न हो
Saudi Arabia में महिलाओं को गैर मर्दो से मिलने की इजाजत नहीं है महिलाए जब भी पब्लिक प्लेस पर जाती है तो अपने आदमी के साथ जाती है या परिवार का पुरुष होना चाहिए ये कानून सख्ती से लागू किया जाता है
सऊदी अरब दुनिया में उन चुनिंदा देशों में से है जहां महिलाओं के पहनावे पर खास पाबंदी है या घर से बाहर निकलने पर महिलाओं के केवल हाथ और आंखें दिखनी चाहिए सऊदी अरब में पोर्न देखने पर सख्त पाबंदी है अगर ऐसा करते पकड़े गए तो समझ लेना आप गए
Saudi Arabia में आप केचप या सॉस वाला सैंडविच नहीं खा सकती और यहां सूअर के मांस पर भी बैन है सऊदी अरब में आप वैलेंटाइन डे नहीं मना सकते इस दिन की आस पास पूरे हफ्ते दुकानदार अपनी दुकान पर दिल के आकार की बनी चीजें भी नहीं रख सकते
सऊदी अरब के ऊपर से जो जहाज गुजरेगा उसमें शराब नहीं मिल सकती है हैरानी की बात यह है कि पूरी दुनिया इस कानून को मानती है
सऊदी अरब में गैर मुस्लिम लोगों को नागरिकता नहीं मिलती या कोई गैर मुस्लिम अपनी पूजा पद्धति भी नहीं आ सकता सऊदी अरब में समलैंगिक संबंध नहीं बना सकते ऐसा करने पर मौत की सजा दी जाती है
किसी की संपत्ति को आग लगाने जैसे घर जलाने आदि पर सिर्फ एक सजा है मौत सऊदी अरब में जादू टोने पर पूरी तरह से बैन है यहां पर एक स्पेशल पुलिस यूनिट तो केवल जादूगरों को पकड़ने के काम में लगी रहती है
ऐसा करने पर सीधा गला काट दिया जाता है सऊदी अरब शायद दुनिया का वह देश है जहां महिलाओं को बैंक अकाउंट खोलने के लिए भी अपने पति की इजाजत लेनी पड़ती है अगर वह अपने पति से इजाजत नहीं लेती फिर उन्हें इसकी मंजूरी नहीं मिलेगी
Saudi Arab Ka Naya Kanoon
तो दोस्तों आज बस इतना ही अगर आपको हमारी Article अच्छी लगी हो तो उसको शेयर करें और कमेंट करके हमें अपने विचार बताना ना भूलें.