Telegram की पूरी जानकारी और उपयोग कैसे करें :-
टेलीग्राम मोबिएल और Desktop दोने के उपलब्ध है ये Whats-app से ज्यादा बेहतर है
Telegram के बारे में जो आप लोगों ने सुना ही होगा आप में से बहुत सारे लोग उसका यूज़ भी करते होंगे टेलीग्राम सिर्फ चैट एप्लीकेशन नहीं है बल्कि वह एक सर्च इंजन भी है
Telegram एक Cloud application है ये पैसे कमाने की मशीन है इस Article में मैं आपको Detail में बताने वाला हूं कि टेलीग्राम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसमें ग्रुप कैसे बनाए जाते हैं चैनल कैसे बनाया जाता है
सर्च इंजन की तरह यूज करके कैसे मूवीस और वेबसेरीज़ को फाइंड किया जाता है और इसको Cloud storage के तौर पर कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो शुरू करते हैं
Play Store से आपको Telegram Application डाउनलोड कर लेना है ओपन करने पर आपके सामने कुछ इस तरीके का यूजर इंटरफेस आता है
यहां स्टार्ट पर क्लिक करेंगे यहां पर Country चूस कर लेंगे हम इंडिया यहां पर चूस कर लेते हैं यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा आपको डालना है
इस के बाद आप अपना First Name डालेंगे नीच Last Name अगर है तो वह डाल देंगे इस के बाद प्रोफाइल इमेज आप Choose कर लेंगे या तो डायरेक्ट फोटो आप क्लिक कर सकते हैं या गैलरी से अपलोड कर सकते हैं प्रोफाइल पिक्चर Choose करके OK कर देंगे
टेलीग्राम आपके कांटेक्ट को एक्सेस करने की परमिशन मांगता है अगर आप चाहे तो इसको परमिशन दे सकते हैं अगर आपको परमिशन नहीं देनी तो आप यहां नॉट नाउ पर क्लिक करेंगे और आप देखेंगे की आपका टेलीग्राम अकाउंट बन चूका होगा इस के बाद Three Line पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने मैन्यू आ जाएगा
मैंन्यू में यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शंस मिलते हैं आप यहां पर ग्रुप बना सकते हैं ग्रुप बनाने के लिए न्यू ग्रुप पर क्लिक करेंगे ग्रुप में आप किन-किन लोगों को ऐड करना चाहते हैं इस के बाद ग्रुप एक नाम डालेंगे टेस्ट ग्रुप की कोई प्रोफाइल पिक्चर यहां पर आप ऐड कर सकते है प्रोफाइल और आपका ग्रुप यहां पर बन जाएगा
ग्रुप बनाने के क्या-क्या फायदे हैं टेलीग्राम ग्रुप में आप एक साथ 2 लाख Member ऐड कर सकते हैं जबकि Whats-app पर आप 260 मेंबर ऐड कर सकते हैं साथ ही आप अपने ग्रुप का एक पब्लिक लिंग भी बना सकते हैं आपके ग्रुप का नाम भी आप किसी को भी सेंड कर सकते हैं
ग्रुप में जो भी आप शेयर करना चाहते हैं कर सकते हैं यह बिलकुल Whats-app की तरह है मैंन्यू यहां पर आपको दूसरा ऑप्शन मिलता है Secret Chat (गुप्त बातचीत) का यहां से आप किसी के साथ Secret Chat कर सकते हैं जिसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं होगा
आपको चैनल का Option मिलता है यह काफी जरुरी है न्यू चैनल पर क्लिक करके आप चैनल बना सकते हैं
चैनल में अनलिमिटेड मेंबर ऐड कर सकते हैं लाखों करोड़ों जितने आप चाहें
और चैनल से आप बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं क्रिएट चैनल पर क्लिक करें यहां पहले आप चैनल का एक नाम डाल देंगे चैनल का यहां पर आप एक प्रोफाइल फोटो अपलोड कर लेंगे यहां पर आप Description डाल दीजिए कि आपका चैनल किस बारे में है इसके बाद Ok करेंगे आपका चैनल यहां पर बन जाएगा
अब आपको Choose करना है आप चैनल को प्राइवेट रखना चाहते या पब्लिक, पब्लिक में क्या होगा कि कोई भी Person आपके चैनल को Join कर सकता है उसको ढूंढ सकता है
प्राइवेट चैनल में यह होगा कि जिसको आप लिंक Sand करेंगे सिर्फ वही आपके चैनल को ज्वाइन कर सकता है यहां पर आप एक परमानेंट लिंक सेट कर सकते हैं
और अगर आप चैनल में लोगों को ऐड करना चाहते हैं यहां अपने Contact से ऐड कर सकते हैं ऐड करने के बाद नीचे Next करेंगे अब आप का चैनल बन चूका है Telegram के ग्रुप और चैनल से बहुत सारे पैसे भी कमाए जा सकते हैं
एक टेलीग्राम चैनल बनाकर उसमें बहुत सारे लोगों को ऐड करके आप रेफरल लिंक यहां पर शेयर कर सकते हैं इसमें आपको Referral Earning होती है साथ ही आप इसमें एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं जैसे ऐमेज़ॉन का उसमें आपको एफिलिएट्स Earning होती है
और साथ ही काफी सारी Sponsor भी होते हैं जो आपके टेलीग्राम चैनल में यह ग्रुप में अपनी वीडियो को शेयर करने के लिए आपको काफी पैसे भी देते हैं
चैनल पर क्लिक करेंगे तो चैनल की जानकारी आप के सामने आ जाएगी यह पब्लिक चैनल है यहां पर यह लिंक है जो आप किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं
यहां पर जो एडमिन है उनकी डिटेल चाहिए एक Administrator है सब्सक्राइबर कितने हैं वह आप यहां पर देख सकते हैं और सबसे नीचे आ के यहां पर आप चैनल को Delete भी कर सकते हैं इससे आपका चैनल Deleteहो जाएगा
मैंन्यू में नीचे आएंगे यहां सेटिंग पर क्लिक करेंगे आपको आपके टेलीग्राम की सेटिंग मिल जाएगी यहां पर सबसे Important option है यूजर नेम का User name क्या होगा कि आप जो भी User name सेट करेंगे कोई भी प्रसन्न यूजरनेम टेलीग्राम में डालकर आपको ढूंढ सकता है मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है और साथ ही यहां पर आपके टेलीग्राम का एक यूआरएल भी बन जाएगा t.me फॉरवर्ड स्लैश और आपका User name.
इस तरीके से यहां पर आप किसी का भी यूजरनेम डालकर उसको फाइंड कर सकते हैं बहुत ही आसानी के साथ इसके लिए आपको उसके मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है
Settings में आपको Privacy and security का ऑप्शन मिलते हैं यहां पर आप अपनी प्राइवेसी को सेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर किसको शो करना चाहते हैं लास्ट सीन एंड ऑनलाइन आप किस को शो करना चाहते हैं प्रोफाइल फोटो कॉल्स ग्रुप यह सब आप यहां से सेट कर सकते हैं
टेलीग्राम चैट एप्लीकेशन होने के साथ-साथ एक सर्च इंजन भी है इसमें आपको Movie web series कोई भी फोटो कोई भी यूजर प्रोफाइल कोई भी चैनल ग्रुप सर्च कर सकते हैं
सर्च पर क्लिक करेंगे एक web series देखनी या Download करनी है जैसे Typewriter जो कि Netflix पर आजकल बहुत ज्यादा चल रही है Typewriter हमने टाइप कर देंगे अब आपके सामने काफी सारे चैनल्स और ग्रुप आ जाएंगे जिन्होंने इस वेब सीरीज को शेयर किया हुआ है तो आपको Typewriter web series मिल जाएगी.
इस तरीके से Telegram में आप आसानी के साथ किसी भी Movie को Download कर सकते हैं किसी भी यूजर चैनल ग्रुप को फाइंड कर सकते हैं.
Telegram cloud storage :-
टेलीग्राम को आप ऐसे Cloud storage भी यूज कर सकते हैं जैसे कि आप Google drive या Dropbox में अपने डेटा को रखते हैं इसी तरीके से आप टेलीग्राम में भी रख सकते हैं यहां पर अपना अनलिमिटेड डाटा सेव करके रख सकते हैं
जो भी डाटा करके रखना चाहते हैं वह आप Choose करेंगे इसमें आप ऑडियो ऑडियो कोई भी फोटो इमेज फाइल जैसे के या कोई भी फाइल पीडीएफ फाइल एपीके फाइल स्टोर करके रख सकते हैं
जैसे कि हम यहां पर कोई फाइल स्टोर करके रखना चाहते हैं फाइल पर क्लिक करेंगे यहां से मेक पीडीएफ फाइल यूज कर लीजिये देखिए यह फाइल अपलोड हो जाएगी
आप कहीं भी अपने टेलीग्राम अकाउंट में लॉगिन करेंगे सबसे ऊपर आपको Save मैसेजेस का ऑप्शन मिल जाएगा इसमें जाएंगे और आप यहां से अपनी फाइल को Direct access कर सकते हैं
Telegram for PC Download :-
इस कॉपी बेनिफिट यह भी मिलता है जैसे कि आपके पास हुई कंप्यूटर लैपटॉप है और आपको बार-बार अपने मोबाइल फोन से कोई फोटो पाए अपने कंप्यूटर में डालनी होती है तो आप यह तो यूएसबी का इस्तेमाल करेंगे या ईमेल का या फिर आप Google drive में उसको अपलोड करेंगे.
लेकिन आप सिंपल यहां पर भी उसको अपलोड कर सकते हैं और आप अपने कंप्यूटर पर टेलीग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे यह कंप्यूटर के लिए भी Available है और आप वहां पर Save messages में इस फाइल को पा लेंगे
तो मैं आमतौर पर यही करता हूं कि मैंने कंप्यूटर में भी टेलीग्राम को डाउनलोड किया हुआ है और मोबाइल में भी जब मुझे कंप्यूटर से मोबाइल में कोई फाइल भेजनी होती है तो मैं यहीं पर अपलोड कर देता हूं और फिर मैं उसको अपने Mobile फोन या Computer दोनों पर एक्सेस कर सकता हूं
अपने कंप्यूटर से मोबाइल फोन पर यह मोबाइल से कंप्यूटर पर कोई भी फाइल ऑडियो वीडियो या कोई भी इमेज आसानी के साथ आप ट्रांसफर कर सकते हैं
टेलीग्राम को मोस्टली में 2 कामों के लिए इस्तेमाल करते है एक तो इसको ऐसे क्लाउड स्टोरेज यूज करने के लिए इसमें अपने काम की फाइलें डॉक्यूमेंट जिन्हें कहीं से भी एक्सेस करने की जरूरत पड़ सकती है
उन्हें स्टोर करके रख सकते है और दूसरे इसको सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करके रख सकते है इसमें Web series, Movies को बहुत ही आसानी के साथ फाइंड करके Downloads करके देखा जा सकता है
तो दोस्तों इतने Telegram की जानकारी हिंदी में आप को कैसी लगी हमे Comment करके जरूर बताए और अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें धन्यवाद.