Western Digital ki kon si hard disk Best Hai WD की सबसे अच्छी हार्ड डिस्क.

Western Digital (WD) हार्ड डिस्क बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट है आपके कंप्यूटर पर लैपटॉप सिस्टम का जहां पर आप अपने डाटा को आसानी से स्टोर करके यानि सेव करके रखते हैं तो यहां पर अगर आप एक कंप्यूटर के स्टूडेंट हो कंप्यूटर की पढ़ाई करते हो या फिर आपके पास एक कंप्यूटर लैपटॉप सिस्टम है तो आपने कभी ना कभी डब्लू डी हार्ड डिस्क इसका नाम जरूर सुना होगा और शायद हो सकता है कि अभी आप अपने कंप्यूटर में लैपटॉप सिस्टम में इसका इस्तेमाल कर रहे होंगे.

wd greenलकिन दोस्तों जब आप WD का हार्ड डिस्क को ध्यान से देखोगे तो आपको हर WD के हार्ड डिस्क में आपको कुछ ना कुछ कलर देखने को जरूर मिलता है या फिर मानो इन Future आप किसी भी तरह का WD का हार्ड डिस्क खरीदते हो तो वहां पर आपको कलर बैलेंस मिलेगा कलर के हिसाब से आपको चुनना होगा कि कौन सा Hard Disk आपके लिए बेहतर होगा.

यहां पर आपको कई सारे कलर देखने को मिल जाते हैं डब्लू डी का हार्ड डिस्क में जैसे ग्रीन ब्लू ब्लैक रेड पर्पल या फिर गोल्डन कलर तो कभी आप ने सोचा है कि यह जो कलर दिया होता है इसका क्या मतलब होता है डब्लू डी का जो Full form होता है वह क्या होता है.

डब्लू डी का फुल फॉर्म ऑफ वेस्टर्न डिजिटल यूएस (Western Digital US) की बहुत बड़ी कंपनी का नाम है क्योंकि कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को मैन्युफैक्चर करते हैं यानि बनाती है एक तरह का डिटेल कंपनी है जो कि पूरी दुनिया में खास करके कंप्यूटर के हार्ड डिस्क के लिए Popular है तो यहां पर मार्केट में किसी भी तरह का WD का हार्ड डिस्क आप खरीदने जाओगे तो वहां पर आपको कई सारे अलग तरह के कलर हार्डडिस्क देखने को मिल जाते हैं इनका क्या मतलब है इन कलर कोड का क्या मतलब है कौन से कलर का होना चाहिए चलिए जानते हैं एक-एक करके जिसके बाद आप युहि चुटकियो में पहचान जाओगे कि किस कलर का हार्डडिस्क हमारे लिए बेहतर होगा.

WD ग्रीन Hard Disk यह डब्लू डी कंपनी के जितने भी हार्ड डिक्स होते हैं उसमें सबसे अच्छी सबसे सस्ता वाला हार्ड डिस्क है वहां पर इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं मान लीजिए आपको किसी भी तरह का Data Store करना है जैसे की Photo हो गया Movies हो गया गाने हो गए या किसी तरह के Documents को आप को सेव करके रखना है तो ऐसे में यह सूटेबल हो सकता है हालांकि जो हार्ड डिस्क होते हैं वह सस्ते होते हैं तो इनका इस्तेमाल है वह बहुत ही कम लोग करते हैं क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस (Performance) है वह बहुत ही हलकी होती है इनकी स्पीड बहुत ही कम होती है दूसरे हार्ड डिस्क के मुकाबले.

 

wd green

कई बार यह जो Hard Disk सस्ता होने के कारण Hard Disk फ़ैल भी हो जाता है तो ऐसे में हो सकता है कि आपका जो भी डाटा है वह ख़राब हो जाए खास बात यह है कि यह जो हार्ड डिस्क है Energy efficient है कम Noise कम आवाज करता है साथ में कम ही हिट प्रोडूस करता है यह जो हार्ड डिस्क है ये बजट फ्रेंडली है यानि काफी सस्ते आपको मिल जाता है लेकिन यहां पर आपको जो भी लिड लाइट स्पीड होगी थोड़ी कम मिलेगी दूसरे हार्ड डिस्क के मुकाबले.

इसके बाद बात करते है ब्लू कलर का WD Hard Disk जो की ग्रीन कलर के डब्लू डी हार्ड से थोड़ा सा बेहतर है इस हार्ड डिस्क का इस्तेमाल ज्यादातर सभी लोग करते हैं यह Normal हार्ड डिस्क है. हो सकता है कि अभी भी आपके कंप्यूटर में इस कलर का डब्लू डी का हार्ड डिस्क लगा हो इसे बेसिकली आल राउंडर हार्ड डिस्क भी कह सकते हैं

blue

 

 

 

तो यहां पर यह दैनिक आधार पर बेहतर माना जाता है तो मान लीजिए अगर आपको कोई हार्ड डिस्क समझ नहीं आ रहा कि कौन से कलर का ले तो यहां पर आप ब्लू कलर का डब्लू डी का हार्ड डिस्क ले सकते हैं यह सभी PC के लिये सूटेबल होता है एक होम पीसी यूजर के लिए तो यहां पर इस PC में आप विंडोज इंस्टॉल कर सकते हैं उसकी Speed वह काफी बढ़िया होती है.

 

 

 

 

अब बात करते है वेस्टर्न डिजिटल ब्लैक Black WD Hard Disk

black

Black WD Hard Disk अगर आपको कोई ऐसा सिस्टम बनाना है जिसे आप खास करके Gaming के लिए Video editing के लिए Photo editing के लिए Graphic design के लिए बनवाना चाहते हैं तो यहां पर आपके लिए Best हो सकता है Black कलर का डब्लू डी का हार्ड डिस्क या फिर अगर आपको Operating System के साथ साथ किसी भी तरह का डाटा Save करके रखना यानी एक होम PC बनाना है.

अगर कोई हैवी सॉफ्टवेयर को यूज करते हैं या फिर Video Editing करते हैं तो कोशिश करें की वेस्टइंडीज ब्लैक को ही ख़रीदे क्योंकि यह आपको भी पता है कि जब भी आप वीडियो फाइल को रेंडर करते हैं तो वहां पर ज्यादा से ज्यादा जो यूज़ होता है वह होता है ग्राफिक्स कार्ड का लेकिन वहां पर परफॉर्मेंस के लिए आपको hard disk का भी चुनाव करना होता है क्योंकि जो भी डाटा read-write होता है वह आपके hard disk से ही होता है तो अगर आप बेस्ट Performance वाली हार्ड डिस्क को ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको सलहा दूंगा कि आप बेस्टेंडीज डिल ब्लैक को ही ख़रीदे

तो अब हम बात करते है वेस्टर्न डिजिटल रेड WD हार्ड डिस्क इस हार्ड डिस्क में भी आप को 2 तरह की हार्ड डिस्क मिलेगी एक मिलेगी WD RED और दूसरा होगा WD RED Pro

red

इसके इस्तेमाल से आप अपने नेटवर्क जैसे की सर्वे कंप्यूटर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं WD RED को इस तरह से डिजाइन किया जाता है इस तरह से Optimize किया जाता है कि आप इसका इस्तेमाल 24 घंटे सातों दिन लगातार कर सकते हैं ऐसे में किसी भी तरह का हार्ड डिस्क फेल होने का खतरा नहीं रहता हैं

जबकी अगर आप किसी भी तरह के डब्लू डी हार्ड डिस्को जैसे को WD ग्रीन, WD ब्लू , WD ब्लैक कलर का हार्ड डिस्क 24 घंटे सातों दिन लगातार इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपकी हार्डडिस्क फेल हो सकती है यानि डैमेज हो है

रेड कलर के डब्लू डी हार्ड डिस्क में जो भी Lead speed है या फिर कहना Performance है वह आपको Top level की मिलेगी तो इसका इस्तेमाल दोस्त ज्यादातर सर्वोच्च डेटा सेंटर इत्यादि जैसे कामों में यूज किया जाता है

तो अब हम बात करते है वेस्टर्न डिजिटल Purple हार्ड डिस्क की

purple

जिस की खासियत यह है कि इसकी जो भी Light Speed है यानी डाटा को सेव करने की स्पीड है या फिर कह लो Performance है वो काफी तेज होती है Top level की होती है

इसका इस्तेमाल ज्यादातर सिक्योरिटी कैमरे (CCTV Camera) की जो भी रिकॉर्डिंग है 24 घंटे सातों दिन या फिर अकेला वीडियो डेटा सेव तथा सर्वर ऐसे कामों में इस्तेमाल किया जाता है

आपको कोई हाइली सिक्योरिटी कैमरा लगाना है या फिर आप Video सर्विलांस करवाना चाहते हैं तो जो कोई भी आ रहा है जा रहा उसकी गतिविधियों को आपको रिकॉर्ड करके Store करना अपने हार्ड डिस्क में तो यहां पर ऐसे में आपको हाई स्पीड डाटा सेव चाहिए लाइटस्पीड हुआ काफी टॉप लेवल के चाहिए यहां पर बेसिकली आप जो भी पर्पल कलर का हार्ड डिस्क खरीद सकते हैं

इसकी जो भी लाइटस्पीड है वह काफी ज्यादा होती है तो ऐसे में यह जो WD हार्ड डिस्क पर्पल कलर का वह सूटेबल और बेस्ट माना जाता है Security camera के लिए

यहां पर All Frame Technology का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आप जो भी रिकॉर्डिंग Store कर ले अपने हार्ड डिस्क में उसमें कोई एर्रर्र ना आए वह File corrupt ना हो एकदम से जल्दी से जो भी डाटा है या फिर जो भी वीडियो है वह आपके हार्ड डिस्क में Store हो जाए तो इसके लिए यहां पर ऑल फ्रेंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है

तो दोस्तों ऐसे में कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं जो भी रेड कलर कर का डब्लू डी का हार्ड है और जो भी पर्पल कलर का डबल का हार्ड डिस्क हैं उन दोनों में क्या अंतर है दोनों ही 24 घंटे सातों दिन काम करते तो ऐसे में हम रेट कलर वाला हार्ड डिस्क ले या पर्पल कलर वाला

दोनों ही 24 घंटे सातों दिन काम करते तो ऐसे में हम रेड कलर का WD हार्ड डिस्क क्यों ना ले तो यहां पर एक मेन अंतर जरूर याद रखें जो ब्लैक कलर का ड्रेस होता है रीडिंग स्पीड है वह ज्यादा होती है

जबकि दोस्तो आपको यहां पर पर्पल करके हार्ड इसमें आपको यहां पर राइट स्पीड डाटा को Store करने की जो भी स्पीड है उस ज्यादा मिलेगी रेड कलर के WD हार्ड डिस्क के मुकाबले तो ये सब से बड़ा अंतर है आप हमेशा ध्यान में रखना है

तो अब हम बात करते है Gold WD हार्ड डिस्क ये हार्ड डिस्क प्रीमियम क्वालिटी का होता है

gold

तो यहां पर आपको जो कुछ भी मिलने वाला है जैसे Read speed या Right speed है यहां पर आपको हर चीज टॉप लेवल की मिलेगी इसका इस्तेमाल ज्यादतर एंटरप्राइज जैसे कामों के लिए किया जाता है जैसे कि मान लो आप कोई बिजनेस है कंपनी है और वहां पर आपको इस सर्वर बनना बनाना चाहते हैं अपनी वेबसाइट के लिए है

या फिर आपको डाटा सेंटर खोलना चाहते हैं अपने कंपनी इसके लिए तो वहां पर आपको टॉप लेवल की परफॉर्मेंस चाहिए होगी तो ऐसी कंडीशन में आप WD Gold Hard Disk का इस्तिमाल कर सकते है हालांकि यह जो हार्ड डिस्क से आपको प्रीमियम है तो आपको काफी ज्यादा महंगा मिलेगा

तो दोस्तों यह थे अलग-अलग कलर के WD हार्ड डिस्क और उनकी पूरी जानकारी धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *