Honey Bee Information – मधुमक्खी के हमले से खुद को कैसे बचाए

Honey Bee Information :

दोस्तों जब मैं छोटा बच्चा था तो मैंने खुद को बुद्धिजीवी समझने वाले कुछ अल्प ज्ञानी लोगों से सुन रखा था कि मधुमक्खी केवल उस इंसान को काटती है जो उन्हें तंग करता है और उनके छत्ते पर पत्थर मारता है

बालमन होने के कारण मुझे इस तथ्य पर यकीन था जिसका खामियाजा मुझे एक दिन भुगतना पड़ा हुआ यूं कि एक दिन जब मैं विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था तो पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते पर मेरे एक सहपाठी ने पत्थर दे मारा और वह वहां से तुरंत भाग निकला अब मुझे लगा कि मैं तो निर्दोष हूं इसलिए मुझे भागने की कोई जरूरत ही नहीं है

Honey Bee Information - मधुमक्खी हमले के दौरान खुद को कैसे बचाए

गुस्साई मक्खियां निश्चित तौर पर मेरे ऊपर हमला नहीं करेंगे लेकिन अफसोस मैं अपनी निर्दोष था पर उन मक्खियों को साबित नहीं कर पाया और कई सारी मक्खियों ने मुझे बुरी तरह से काट खाया

तो सबसे पहले मेरी आप को यही सलाह है कि अपने बच्चों को इस तरह की उल्टी-सीधी विज्ञानिक सीखे ना दें उनका बालमन इन सिखों को गंभीरता से ले लेता है

मधुमक्खी बेहद गुस्सैल और सीमित बुद्धि का जीव है उसे नहीं पता कि कौन उनका भला चाहता है और कौन बुरा दोस्तों मधुमक्खी एक ऐसा जीव है जो दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में पाया जाता है हमारे भारत में गांव खेतों से लेकर शहर के पार्को और पुरानी इमारतों तक में कहीं भी इनका वास हो सकता है

Yellow Jacket Bee

मधुमक्खी जैसा ही एक और जीव यानी येलो जैकेट मक्खी (Yellow Jacket Bee) जिसे हिंदी में बिरर ततैया कहां जाता है यह भी इंसानों को अपने डंक से रुला देता है लेकिन येलो जैकेट मक्खी काफी छोटे समूह में रहती है इसलिए इन्हें कम घातक कहा जा सकता है वहीं इसके उलट मधुमक्खी एक साथ लाखों की संख्या में रहती है और मिलकर हमला भी करती है इसलिए यह बेहद ही ज्यादा घातक और कई बार तो जानलेवा भी साबित होती है

जी हां अगर किसी इंसान को एक साथ 1000 से ज्यादा की संख्या में मधुमक्खी काट ले तो उस इंसान की जान भी जा सकती है वहीं कुछ इंसान मधुमक्खी के जहर के प्रति एलर्जिक भी होते हैं

ऐसे लोगों को अगर महज 2,4 मधुमक्खी काट ले तो उनकी जान के लाले पड़ सकते हैं इस बारे में बात करते हैं कि कभी आपके ऊपर मधुमक्खी हमला कर दे तो आप खुद के बचाव के लिए क्या कदम उठा सकते हैं.

मधुमक्खी से बचाव – Bee rescue

बचाव में है समझदारी दोस्तों कई बार आपने शायद देखा हो कि मधुमक्खियों का कोई झुंड हवा में कोई 100 से 40 फीट की ऊंचाई पर उड़ कर जा रहा होता है अमूमन उन मधुमक्खियों का आपको काटने का कोई इरादा नहीं होता बस वह अपने लिए छाता बनाने की नई जगह तलाश रही होती है

लेकिन लगातार उड़ते रहने की थकावट से परेशान में मक्खियां काफी गुस्से में रहती है और जैसे ही वह किसी भी चलती फिरती वस्तु से खतरा महसूस करती है तो हमला कर बैठती है

इसलिए कभी भी आपके ऊपर से मधुमक्खियों का कोई इस तरह का झुंड गुजरे तो आप तुरंत जमीन पर छाती के बल लेट जाएं और कोई प्रतिक्रिया ना करें मधुमक्खियां कुछ ही सेकंड में आगे की ओर निकल जाएगी.

इसलिए इन कुछ सेकेंड के दौरान आप अपनी सांस रोक कर रखें सांस लेने से हुई आपके शरीर की हलचल को ये मखियाँ कई मीटर दूर सकती है और बिना वजह ही आप पर हमला कर सकती हैं

चेतावनी को समझें :

मधुमक्खियों को अपना डंक बहुत ही प्यारा होता है क्योंकि किसी भी जीव को काटने के बाद मधुमक्खियों का डंक उनके खुद के शरीर से उखड़ जाता है जिससे मधुमक्खी मारी जाती है

इसलिए यह मक्खियां काटने से पहले आमतौर पर चेतावनी जरूर देती हैं चेतावनी देने के लिए एक या दो मक्खी छत्ते से बाहर आती है और आपके इर्द-गिर्द मंडराने लगती है

अगर ऐसा हो तो आपको तुरंत उस जगह से दूर चले जाना चाहिए क्योंकि आपके इर्द-गिर्द मंडराती मखियाँ छाते में वापस जाकर सैनिक मधुमक्खियों से आपकी शिकायत करेंगे और सैनिक मक्खियां बिना कोई पल गवा हमला कर देंगी

इसलिए अगली बार कहीं कोई मधुमक्खी आपके चारों और भी भी की आवाज निकालती हुई दिखे तो ना उस मक्खी को खुद से दूर भगाएं और ना ही वहां खड़े रहे बल्कि वहां से नौ दो ग्यारह हो जाए

अगर मधुमक्खी काटने लगे तो दोस्तों मधुमक्खी बेहद छोटा सा जीव है लेकिन यकीन मानिए इस जीव का सामना शेर जैसा और हाथी जैसे विशाल जानवर भी नहीं कर सकता तो फिर आप किस खेत की मूली है

अगर गुस्साई मधुमक्खी आपको काटने लगे तो खुद के बचाव का आपके पास एक ही तरीका है जितना तेज भाग सकते हो भागो

आमतौर पर देखा गया है कि मधुमक्खी बहुत लंबी दूरी तक अपने शिकार का पीछा नहीं करती अपने छत्ते से ज्यादा से ज्यादा ढाई सौ से 300 मीटर दूर तक जाकर यह आक्रामक मक्खियां वापस लौट आती हैं

इसलिए यह दूरी आपको जितनी जल्दी हो सके पूरी करनी है बिल्कुल सीधी रेखा में अपने चेहरे को कमीज़ में छुपा लीजिए

दौड़ने के दौरान कोशिश कीजिए कि आप अपने हाथों को ना हिलाएं क्योंकि मक्खी सिर्फ हिलती डुलती चीजों को ही देख समझ पाती है अगर आपके हाथ में कोई थैला या अन्य वस्तु है तो उसे हवा में लहरा कर दूर फेंक दीजिए ऐसा करने से मक्खी आपका पीछा छोड़ कर आपके द्वारा फेंके गए सामान के पीछे पड़ जाती है

लेकिन कहां छुप सकते हैं दोस्तों दौड़ते हुए जो भी आश्रय आपके नजदीक हो उसी में घुस जाएं फिर चाहे कोई गाड़ी हो या आपके किसी पड़ोसी का घर अंदर घुसते ही दरवाजा तुरंत बंद कर लें हो सकता है

कि कुछ मधुमक्खी आपके साथ अंदर घुस जाए इसलिए अगर लाइट जल रही हो तो लाइट को बंद कर दें क्योंकि अंधेरे में मक्खियों की नजर बहुत कमजोर होती है

जिस वजह से मक्खियां कमरे में मौजूद किसी खिड़की से आती हुई रोशनी की तरफ चली जाएंगी साथ ही आप तुरंत किसी रजाई में दुबक जाएं ताकि मधुमक्खियों से आपका बचाव हो सके

अगर दौड़ते हुए आपको कोई आश्रय ना दिखे लेकिन आपको कहीं कीचड़ से भरा हुआ पानी दिखे तो आप वहां भी शरण ले सकते हैं कीचड़ में लेट जाएं और अपने शरीर के हर हिस्से पर कीचड़ लपेट लें इससे मक्खियां आपको नहीं काट पाएंगी

मधुमक्खी के काटने पर इलाज :

अगर मधुमक्खी काट ले तो दोस्तों अगर मक्खियां आपको काट ले तो सबसे पहले यह जांच करें कि आपको कितनी जगह काटा गया है अच्छी बात यह है कि समस्त इंसान जो मधुमक्खी के जहर के प्रति एलर्जिक नहीं है

सैकड़ों मक्खियों का डंक झेल सकता है इसलिए घबराएं बिल्कुल नहीं जितनी जल्दी हो सके शरीर में डसे मक्खियों के कांटों को सावधानी से निकाल डालें क्योंकि यह कांटे लगातार आपके शरीर में जहर छोड़ते रहते हैं

इसके बाद आप उस जगहों पर बर्फ लगाकर दर्द को कम कर सकते हैं रुई को डीजल या मिट्टी के तेल में डुबोकर डंक वाले जगह पर लगाने से दर्द से तुरंत राहत मिलती है

मधुमक्खी के काटने पर सूजन का इलाज :

इस उपाय को करने से सूजन भी कम आती है शहद अचार सिरका बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट लगाने से भी और सूजन से राहत मिलती है कुछ लोग लोहा रगड़ने की भी सलाह देते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना चाहिए

क्योंकि लोहे की रगड़ से आपका जख्म बन सकता है यह सब उपाय आजमाने के बाद भी अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो शरीर लाल हो या फिर अत्यधिक सूजन खुजली जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें आमतौर पर एक एंटी एलर्जिक इंजेक्शन लगाने से आपको राहत मिल जाएगी

तो दोस्तों आशा करता हूं कि Article में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी कभी जीवन में अगर मधुमक्खियों से सामना हो तो Article में बताएं तरीकों को जरूर अपनाना इस Article को अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर कर दें ऐसे ही और भी रोचक Article हम आप के लिये लाते रहेंगे. धन्यवाद

Leave a Comment