How to earn money YouTube channel in Hindi | YouTube Monetization

YouTube चैनल से पैसे कैसे कमाए ?.

नमस्कार दोस्तों आप में से काफी सारे यूजर्स ने मुझे इस सवाल को बार-बार पूछा है कि वह अपने YouTube channel के जरिये पैसे कैसे बना सकते हैं अपने YouTube channel को Monetize कैसे कर सकते हैं

तो चलिए आज हम लोग इसी टॉपिक पर बात करते हैं अगर आपने अपना नया चैनल शुरू किया है या फिर आपका चैनल पांच छे महीने पुराना है तो आपको यह सवाल तो जरूर आता होगा मन में कि इस चैनल को कैसे Monetize करें या उससे पैसे कैसे बनाएं

Youtube चैनल से पैसे कैसे कमाए

तो सबसे पहली बात तो यह है कि हम को यह समझना पड़ेगा कि आपका YouTube channel किस कैटेगरी में या फिर आप जो Video बना रहे हैं वह किस कैटेगरी में है

नॉर्मल तीन बड़ी कैटेगरी रहती है जिनके अंदर इन Videos को क्लासिफाई कर सकते हैं जिसके बारे में हम बात करेंगे सबसे पहले थोड़ा सा Subscribers के बारे में बात करते हैं आप 2 या 3 चैनल जो काफी पॉपुलर हैं जिनके बारे में मैं एग्जांपल से बताने वाला हूं जैसे MR20 का चैनल है उसके 100 मिलीयन Subscribers है और उसके कंपैरिजन में देवराम सी करके एक और चैनल है उसके शायद 1 मिलीयन Subscribers

आप इन दोनों चैनल्स को अगर देखें तो आप नॉर्मल यह सोचेंगे कि  MR20 का चैनल जिसके 100 मिलीयन Subscribers से उनकी जो इनकम है वह ज्यादा होगी ऐसा नहीं है इंटरेस्टिंगली जो देवराम जी का चैनल है उसकी इनकम MR20 के चैनल के कंपैरिजन में ज्यादा होगी अभी ये कैसे Possible हो सकता है आज हम लोग इसी बारे में बात करेंगे कि आपके नंबर ऑफ Subscribers अगर कम भी है उसके बाद में भी आप एक sufficient Income कैसे जनरेट कर सकते हैं

आमतौर पर लोगों का यह मानना होता है कि आपका हर Video जो है आपके चैनल के ऊपर वह वायरल होना चाहिए बट वह जो धारणा है वह गलत है और वही आज मैं आपको बताने वाला हूं इस Article के माध्यम से

सबसे पहले कैटेगरी की बात करते हैं Entertainment category, Entertainment category में वह वीडियो आते हैं जिनकी Video जो है प्योरली एक Entertainment Point Of View से बनाए जाते हैं

उसके अंदर जो आपको Value मिल रही है वह केवल उस Video को देखकर मिल रही है उसके बाद में आपको कुछ भी नहीं मिल रहा है या वहां से क्लिक करके आप कहीं जा नहीं रहे Example Mr20 का चैनल है या ऐसे कई सारे चैनल देखे होंगे कुछ स्टैंड अप कॉमेडी के चैनल है या फिर कुछ मैजिक ट्रिक्स के चैनल है

या जो है प्रैंक्स के चैनल है इसके अंदर जो है जो Magnetization है या जो YouTube channel जो Owner है उसको जो पैसा मिल रहा है वह केवल उसके अंदर जो Add रन हो रहे हैं उस Video के अंदर या तो उससे पैसा मिल रहा है या फिर अगर चैनल बहुत बड़ा है और बहुत पॉपुलर है और Million subscribers है

तो कुछ जो इनकम है वह स्पॉन्सरशिप से मिल सकती है जैसे कि अगर आप देखेंगे जो बड़े चैनल से होते हैं जिनके Million subscribers होते लोग उनके साथ में स्पॉन्सरशिप डील करते हैं तो उनको जो है अपने चैनल के ऊपर उनके प्रोडक्ट का नाम या हमेशा जब भी वह Video की शुरुआत करते हैं बोलेंगे कि यह आज का जो Video है यह Particular Company द्वारा स्पॉन्सर्ड है

तो उससे भी वह अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं पर वह तभी जब उनके नंबर ऑफ Subscribers ज्यादा आये जिसकी वजह से जो है कुछ Values मिल सके जो स्पॉन्सरशिप कंपनी है उसको भी और तीसरा जो है वह अपने खुद के प्रोडक्ट जो है जैसे टीशर्ट है मग है जब आप एक बड़े ब्रांड बन जाते है तो आप के फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आपके फॉलोअर्स हो सकता है आपके ब्रांडेड टी शर्ट पहनना चाहेंगे या फिर आपके द्वारा यूज़ की गई जो चीजें हैं उनको जो है यूज करना चाहेंगे

एक प्रकार का हो जो एक ब्रांड लॉयल्टी जो है वह डिवेलप हो जाती है पर यह सब करने के लिए आपको जो है एक बड़ा ब्रांड बनने की जरूरत है तो अगर आप अभी नए चैनल की शुरुआत कर रहे तो आपको यह ध्यान रखना कि आप Entertainment category को Avoid कीजिए अगर आप Entertainment category में है तो चिंता करने की बात नहीं है आपको यह ध्यान रखना है कि आपको अपना जो है Brand Create करना बहुत जरूरी है इससे पहले कि आप जो है कुछ इनकम के बारे में इस कैटेगरी के बारे में सोच पाए.

चलिए बात करते हैं अगली कैटेगरी के बारे में जो कि Affiliate marketer या Broker marketer कैटेगरी है इसके अंदर जो है ब्रॉडली जो है प्रोडक्ट रिव्यू चैनल आते हैं आपने ऐसे काफी सारे चैनल देखे होंगे जिसमें YouTube पर जो है किसी प्रोडक्ट को रिव्यू करते हैं और उस प्रोडक्ट रिव्यू के एंड में वह आपको जो है कुछ एफिलिएट लिंक्स देते हैं अपने प्रोडक्ट से आपने Video description के अंदर जिसके ऊपर क्लिक करने के बाद में आप उस प्रोडक्ट को उस वेबसाइट से खरीद सकते हैं

वेबसाइट Amazon.com हो सकती है कोई भी दूसरी वेबसाइट हो सकती है जो affiliate मॉडल के ऊपर काम करती है तो कुछ एग्जांपल है टॉप टेन जॉन है उसके बाद में पीटर मैकिनॉन का चैनल है जो कि एक फोटोग्राफर है वह फोटोग्राफ से रिलेटेड काफी सारे प्रोडक्ट को रिव्यू करते हैं और फिर बाद में अपने Video description में उन प्रोडक्ट की लिंक देते हैं और फिर आप जब प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उनको जो है affiliate कमीशन मिलता है

नॉर्मल यूट्यूब का जो मॉडल है उसमें रफ्ली 1000 View उसके ऊपर $2 से $6 तक कमा सकते हैं बट अगर कोई आपके एफिलिएट प्रोडक्ट की लिंक के ऊपर क्लिक करके उसको खरीदता है तो $10 से लेकर $40 तक कमा सकते हैं

तो आपका जो अर्निंग पोटेंशियल है वो 10 टाइम हो गया है सो मोस्टली यह जो मॉडल है काफी प्रिफरेबल है और इसमें जो है लोग एफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू जो है तगड़ा कमीशन बनाते हैं अगर आप दूसरे चैनल को देखें टॉप टेन जॉन जोकि तो इतना सीरियस चैनल है भी नहीं क्योंकि आप बहुत सारे प्रोडक्ट देखेंगे जिसके बारे में रिव्यू करते हैं और शायद उन्होंने बहुत सारे प्रोडक्ट को Test भी नहीं किया है

लेकिन उनका affiliate के थ्रू जो इनकम है वह काफी तगड़ी है उस चैनल के ऊपर जाकर देख सकते हैं तो यह एक सेकंड स्टेप हो गई एंटरटेनमेंट की ऊपर की स्टेप हो गई जिसके अंदर जो है आप एक प्रकार का बिजनेस मॉडल जो है आप अपने YouTube channel के साथ में कनेक्ट किया है

मतलब आप यूजर को एक तो वैल्यू भी प्रोवाइड कर रहे हैं और हैल्प भी प्रोवाइड कर रहे हैं मतलब तो अगर एक सीरियस प्रोडक्ट टीवी चैनल है एग्जांपल मैं I Phone खरीदना चाहता हूं या कोई Android phone खरीदना चाहता हूं और आप जो इस प्रोडक्ट को रिव्यू कर रहे हैं और वह प्रोडक्ट जो है अमेजॉन डॉट कॉम के ऊपर लिंक के थ्रू अगर कोई खरीद रहा है

तो आप अपने खुद के YouTube Monetization से तो पैसा बना ही रहे बट अगर कोई उसके ऊपर लिंक के ऊपर क्लिक कर रहा है तो आप उससे जो है और एडिशनल इनकम भी जनरेट कर रहे तो एक अच्छा मॉडल है या बिजनेस मॉडल है जो आप YouTube के थ्रू जो है अपना बिजनेस खड़ा करने के लिए यूज कर सकते हैं

इसके बाद में अगला जो है यह है इंटर्नशिप कैटेगरी या बिजनेस कैटिगरी इस कैटेगरी में जो है आप YouTube को पूरी तरीके से एक बिजनेस के लिए यूज कर सकते हैं फॉर एग्जांपल डिजिटलमार्केटर जो रहता है वह आपको ऐसे काफी सारे चैनल्स देखने को मिलेंगे जो आपको काफी सारे वैल्यू ऐडेड वीडियोस प्रोवाइड करते हैं Digital marketing से संबंधित या फिर कुछ भी एजुकेशन से रिलेटेड

हर Video में आपको जो है काफी अच्छी वैल्यू मिलती है और उस Video के बाद में जो है वह आपको अपनी वेबसाइट के ऊपर ले जाकर या तो Subscribers करने को बोलेंगे या फिर उनका कोर्स जो है वह जॉइन करने को बोलेंगे

जिसमें जो की कोर्स जो है सही नहीं हुआ इनिशियल या तो Free हो सकता है बट जब आप उनके एक लेवल के ऊपर पहुंच जाते हैं या एडवांस कोर्सेज अगर आप करना चाहते हैं तो फिर आपको जो एक सब्सक्रिप्शन या फिर पर कुछ विशेष कोर्सेज के ऊपर कुछ पैसे देना पड़ते हैं

यह बहुत अच्छा एग्जांपल है जिसमें आपने YouTube को केवल अपने बिजनेस के लिए यूज किया है मतलब आपका Video तो वैल्यू प्रोवाइड कर ही रहा है उसके बाद में आपका जो ऑब्जेक्टिव है वह Video से Monetization करके पैसा बनाना नहीं है अगर आप वीडियो को Monetization नहीं भी करते हैं तो कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आप जो है यूजर आपका जो एंड गेम है

वह यूजर को आपके इसके ऊपर रहा लिंग के ऊपर क्लिक करके आप की वेबसाइट के ऊपर ले कर जाना है और वहां पर जो है उनको साइनअप करवा कर उनको या तो कोर्सेज करवा के या आपके कोई भी प्रोडक्ट जो है एग्जांपल रेसिपी से रिलेटेड Blog है

जिसमें आप जो है लोगों को जो है तरह-तरह के खाना बनाने का जो है कुछ ट्रेनिंग दे रहे हैं तो आप छोटी मोटी रेसिपी इसके बारे में वीडियोस बना सकते हैं उसके बाद में जब वीडियोस को बार-बार यूजर्स देखेंगे उनको एक प्रकार से लगेगा कि आप इस पर्टिकुलर फील्ड में एक Authority है तो आपको फॉलो करने लगेंगे

पहले तो आपके फ्री न्यूज़लेटर को साइन अप करेंगे उसके बाद में धीरे-धीरे उनको ऐसा लगेगा कि नहीं आप जो वैल्यू प्रोवाइड कर रहे हैं वह सही में जो है उनको बहुत हेल्पफुल है तो फिर वह आपके साथ में जो है अब थोड़ा इन्वेस्ट करेंगे

आपके अगर कोई पेड कोर्स है तो वह आपके पेड कोर्स को भी खरीदेंगे तो क्या हो रहा है यहां पर की ब्रांड अवेयरनेस से लेकर जो है कस्टमर बनने तक की जर्नी जो है YouTube के थ्रू जो है आप पूरी कर रहे हैं

तो पहली बार जब आपकी YouTube के ऊपर जाएंगे तो उन्हें आपके बारे में पता नहीं है आपको उन्होंने कभी आपके बारे में सुना नहीं है और धीरे-धीरे जैसे जैसे आपकी वीडियोस को देखते जाएंगे फिर वह जो है आपको आपसे ज्यादा इंटरेस्टेड होंगे आपको एक अथॉरिटी के रूप में देखने लगेंगे और फिर आपसे खरीदेंगे

यह जो है मेरे हिसाब से सबसे प्रॉफिटेबल मॉडल है पर अभी क्या हो रहा है कि काफी सारे लोग जो है YouTube के ऊपर 2 या 3 मिनट के 5 मिनट के वीडियो जो एक एंटरटेनमेंट Pourly Point of view लोगों के ऊपर करना या फिर मैजिक ट्रिक्स यह करना इस प्रकार की वीडियो देखने को मिलते आपको फेसबुक पर भी आपने काफी सारी वीडियो देखे होंगे l

इन वीडियोस के माध्यम से लोग जो यह सोचते हैं कि अरे आप मेरा एक Video जो वायरल हो जाएगा 1 मिलीयन व्यूज आ जाएंगे या 2 मिलीयन व्यूज आ जाएंगी तो मेरे को जो इमीडीएटली में उसमें YouTube में उसमें Monetization के लिए अप्लाई कर दूंगा और मुझे जो है उससे पैसा मिलना चालू हो जाएगा और सक्सेसफुल YouTube बन जाऊंगा l

यह जो धारणा है यह बहुत गलत है क्योँकि आपको अगर सीरियसली एक YouTube के रूप में अपना करियर करना है तो आपको जो है आगे सोचना पड़ेगा आप जो है यह लिमिटेड सोच कर के या फिर वन हिट वंडर बन के जो है एक सक्सेसफुल बिजनेस नहीं बना सकते कि एक या दो वीडियोस बना दिए वायरल हो गए और आप ही सोचेंगे कि मोनेटाइज करके हो गए तो यह जो है आपको Avoid करना है

अगर आपको सीरियसली Income Generate करना है तो आपको पता होना चाहिए कि आप आज क्या कर रहे हैं और आज जो कर रहे हैं उससे आपको कल क्या जो है फायदा होने वाला है फिर आपका क्या Model होने वाला है

आपका चैनल छोटा है या ग्रोइंग चैनल है या नया चैनल है अगर आप एंडगेम को या फिर आपको कल क्या करना है इस चीज को ध्यान में रखते हुए करेंगे तो आप जरूर सक्सेसफुल होंगे

How to earn money YouTube

how to earn money from youtube in india

how to make money on youtube 2019

how to earn money from youtube views

how to make money on youtube without making videos

how to make money on youtube 2018

how to earn money from youtube without adsense

how does youtube send you money

how to create a youtube channel and make money

आशा है आपको यह Article Hindi me पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आए तो कमेंट में जरूर मुझे बताइए.

Leave a Comment