Best Video Editing Software – YouTuber Ke Liye- एडिटिंग सॉफ्टवेयर

आज में आप को Free Video Editing Software के बारे बताने जा रहा हू जोकी पूरी तरह से फ्री है जिससे आप Video को प्रोफेशनली Edit कर सकते हैं.

आपको इंटरनेट में कई सारे ऐसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर देखने को मिल जाते हैं जहां पर आपको वीडियो एडिटिंग सीखा जाता है लेकिन वह सॉफ्टवेयर को Download करो तो वह पेड होते हैं जिन्हें इस्तिमाल करने के लिए उनका जो Full Version इस्तिमाल करने के लिए आपको पैसे देना होते है यानि Paid होता है

यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे ही यूज़फुल बहुत ही जरुरी Video Editing Software के बारे में बताऊंगा जो की बिलकुल फ्री है जिनकी मदद से आप अपने वीडियोस को एडिट कर सकते हो तो आप कहोगे यार फ्री में मिल रही है मजा आ गया

यहां पर ऐसे ही कुछ Free सॉफ्टवेयर है जो कि आप अपने कंप्यूटर (computer) में चाहे आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तिमाल करो या फिर MAC में इस्तिमाल कर रहे हो या फिर आपके पास कोई ऐसा लैपटॉप (Laptop) पर जहां पर Hi Configuration नहीं है जहां पर आप ऐसे लाइट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर चाहते हो जो आपके कंप्यूटर में चल जाए जिससे आप अपने वीडियोस को आसानी से एडिट करलो

ऐसे बहुत ही Free Software है जो मैं आपको इस Post में बताने वाला हूं तो शुरुआत करते हैं हम सबसे पहले वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से जो कि फ्री है इसका नाम है ओपन शॉट (OpenShot) अब आप पूछोगे ये Free तो है लेकिन इसकी खासियत क्या है

सबसे पहले खासियत यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है दूसरा यह है कि किसे भी कंप्यूटर पर चला सकते को चाहे वो Windows हो या MAC-OS हो या फिर Lynx Windows हो

यहां पर मैं कहूंगा कि यह Software इतना बढ़िया है कि इसकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है इसमें आपको वह सारे Tools मिल जाते हैं जो आपको एक Professional Video Editing Software में देखने को मिलता है.

आपने देखा होगा आपको Professional वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में कई सारे Option जैसे एनिमेशन (Animation) कर जाता है Effects लगा सकते है यह सारे फीचर होते हैं वह आपको एक Professional वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में देखने को मिलते है लेकिन आपको यहां पर यह Open Shot बिलकुल में Free मिलता है यहां पर अगर आपको Audio Editing करना है तो वह भी आप Edit कर सकते हो टेक्स्ट को एडिट करना है वह भी कर सकते हो

वीडियो से किसी Clip को Trim करना हो किसी Clip को काटना वह भी आप आसानी से कर सकते हो जी हां यहां पर आपको एनिमेशन लगाना है वह भी कर सकता है यहां तक कि आप इसमें 3D Animation भी कर सकते हैं आप को टेक्स्ट से टैक्स बनाना है या फिर कई सारे आपको इफेक्ट डालने है वह सब में मिल जाएंगे

इसके अलावा यहां पर आपको Background बदलना है या फिर आपका जो Green screen है वह लगाना है Green screen को बदलकर आपको दूसरा Video में Background लगाना वह भी आप कर सकते मतलब सभी कुछ कर सकते हो आप इस वीडियो सॉफ्टवेयर में सभी कुछ कर सकते हो जो आपको एक Software में देखने को मिलता है

इस Open Shot सॉफ्टवेर को Download करना है आपको तो सिंपल सा Google में जाओ वहां पर लिखो Open Shot वहां पर आपको शुरू में ही जो यूआरएल (Link) मिल जाएगा उस पर Click कर लो वहां से आप इसे Direct Download कर सकते हो

यह सॉफ्टवेयर सिर्फ और सिर्फ (Windows) विंडोस यूजर के लिए है अगर आपके पास वीडियोस का कंप्यूटर है लैपटॉप है तो आप इस सॉफ्टवेर इस्तिमाल कर सकते हैं इस सॉफ्टवेर के लिए आप को बहुत हैवी कंप्यूटर की जरूरत नहीं

और मुझे यकीन है आप ने भी इस सॉफ्टवेर का नाम सुना होगा यहां पर इस सॉफ्टवेयर को मैंने इसलिए ऐड करा है क्योंकि यह बहुत ही काम का है उन लोगों के लिए जिनको वीडियो Editing का ए भी नहीं आता और इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का नाम है विंडोज मूवी मेकर (windows movie maker)

जी हां आप अभी भी यकीन नहीं मानोगे कि मैं भले ही एक Professional Video Editing Software का इस्तेमाल करता हूं लेकिन इसकी जगह पर यहां पर मुझे कभी-कभी बहुत बार यहां पर Windows movie maker software का इस्तेमाल करना पड़ता है

यह जो Software है बहुत ही आसान है आपको अगर किसी भी तरह के दो वीडियो को जोड़ना है या फिर किसी भी तरह के फोटो आपको उसमें ऐड करना और उन Photo के बीच में आपको एनिमेशन लगाना है म्यूजिक (Music) MP3 Song लगाना है या फिर कोई Voice Record करना है तो यहां पर बहुत सारे ऑप्शन है और बहुत ही आसान है आप एक बार इस Software को ओपन करोगे Download करोगे तो उसके बाद आपको यह चलाना बहुत आसानी से आजायेगा

यहां पर आपको कई सारे Animation effect देखने को मिल जाते हैं जो वाकई में कमाल का है और जिन्हें अभी भी मैं इस्तेमाल करता हूं अगर आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना चाहते हो तो सिंपल सा गूगल में जाओ और वहां पर सर्च करो Download विंडोज मूवी मेकर और यहां पर लिख दो फाइल हिप्पो (File Hippo) लिख दो तो वहां पर आपको जो पहला लिंक मिलेगा फाइल हिप्पो का उस पर क्लिक करके ओपन कर लीजिए तो वहां पर आपको उसका Download मिल जाएगा.

इसके बाद जो अगला Video Editing Software आता है उसका नाम है हिट फिल्म एक्सप्रेस (Hit Film Express) आपने इस का नाम भी सुना होगा हिटफिल्म एक्सप्रेस एक बहुत ही पॉपुलर और बहुत ही यूज़फुल Video Editing Software है जोकि बिल्कुल Free है

आप इसका इस्तिमाल बिल्कुल Free कर सकते यह जो सॉफ्टवेयर है विंडोज और MAC दोनों के लिए उपलब्ध है तो आपके पास कोई सा भी OS का लैपटॉप पर फिर कंप्यूटर हो तो आप दोनों में इस्तिमाल कर सकता हो

अभी मैं आपको बता दूं इसे चलाना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है लेकिन बहुत ही अच्छा Free वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है जिनका आप इस्तिमाल कर सकते हैं

Download करने के लिए गूगल पर सर्च कर लो हिटफिल्म एक्सप्रेस लिखे तो वहां पर आपको जो सबसे पहला Link मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना और बस डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा आप वहां पर जाकर से Download कर सकते हो

इसके बाद जो अगला Video Editing Software आता है यह सॉफ्टवेयर भी बहुत है कमाल का है और इससे भी आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हो लेकिन एक कमी है इस सॉफ्टवेर को आप सिर्फ और सिर्फ एप्पल (Apple) के लैपटॉप या एप्पल के Desktop पर ही इस्तिमाल कर सकते सिर्फ उसी में Install होगा

जिसका नाम है आई मूवी (iMovie) आपने देखा होगा जिस तरह से आपको वीडियोस में एक Free वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मिल रहा था जिसका नाम था विंडोज मूवी मेकर से इसी तरह यहां पर एप्पल ने भी अपना एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर निकाला है जो कि सिर्फ एप्पल के Computer पर ही चलेगा

यानी कि Apple के लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर पर चलेगा जिसका नाम है आई मूवी यह बहुत ही सिंपल है इसका जो इंटरफेस है बहुत ही आसान है एक बार आप इसे थोड़ी देर पहले चलाओ ना तो आपको इसका जो interface से बहुत आसानी से समझ आ जाएगा

और यह जो Software है जितने भी एप्पल के लैपटॉप फिर कंप्यूटर में उसमें install रहता है और ये बहुत जल्दी वीडियोस को रेंडर भी कर देता है तो यहां पर अगर आपके पास Apple का लैपटॉप है या फिर डेक्सटॉप कंप्यूटर है और आप यहां पर प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर उन्हें खरीदने की सोच रहे लेकिन आपके पास बजट नहीं है तो ऐसे में यह जो सॉफ्टवेयर है iMovie आप आसानी से Apple Store में जाकर वहां पर Download कर सकते हो जो बिल्कुल Free है ये एक बहुत अच्छा सॉफ्टवेयर है और आप बहुत अच्छी तरह से इससे Editing कर सकते हो

इसके बाद जो अगला Video Editing Software आता है मुझे ऐसा लगता है कि यह जो सॉफ्टवेयर है बहुत ही बढ़िया है और मैं आपको बता दूं यह भी पूरी तरह से Free है जिसका नाम है शॉर्टकट (Shotcut)

जी हां यहां पर एक Professional Video Editing Software में आप जो भी काम करते हो जैसे वीडियो एडिट करते हो उसमें Color contrast चेंज करते हो Color Correction डालते हो या फिर आपको ऑडियो एडिट करना है या फिर आपको की Frame में ऐड करना है 3 पॉइंट Editing करना है या फिर

किसी भी तरह के Video को Edit करना है चाहे वह Noise हो गया चाहे किसी भी तरह के आपको इफेक्ट बनाने हो इफेक्ट डालने हो यहां पर आपको कई सारे वीडियो इफेक्ट Free में मिल जाते हैं जी हां जोकि बहुत ही अच्छी बात है तो यहां पर यह जो Software है मुझे ऐसा लगता है बहुत ही काम का है

इस सॉफ्टवेयर को आपको डाउनलोड करना है तो सिंपल सा Google में जाओ और Search करो Shotcut जो सबसे Link पर क्लिक कर लीजिए और वहां पर इसका जो भी डाउनलोड लिंक है वह आपको इसके Official website पर मिल जाएगा और यहां पर मैं बता दूं कि बिल्कुल Free है

तो दोस्तों इतने सारे Free Software की जानकारी Hindi Me आप को कैसी लगी हमे Comment करके जरूर बताए धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *